गायत्री परिवार जहानाबाद की युवा इकाई प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ के द्वारा व्यवहार न्यायालय जहानाबाद के परिसर में वृहद पैमाने पर पौधारोपण किया गया।

जहानाबाद से शिवा केशरी कि रिपोर्ट

जहानाबाद : शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री परिवार जहानाबाद की युवा इकाई प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ के द्वारा व्यवहार न्यायालय जहानाबाद के परिसर में वृहद पैमाने पर पौधारोपण किया गया।। पौधारोपण के पूर्व गायत्री मंत्र का सस्वर उच्चारण करते हुए पौधों का पूजन कर पौधारोपण की शुरुआत की गई। जिला जज डॉ राकेश कुमार सिंह के द्वारा प्रथम वृक्ष का रोपण किया गया । ततपश्चात उपस्थित गणमान्य न्यायाधीश एवं गायत्री परिवार के परिजनों द्वारा आम,अमरूद एवं विभिन्न प्रकार के फूल के पौधों सहित एक सौ इक्यावन पौधों का रोपण किया गया।

वृक्षारोपण कार्यक्रम में उपस्थित जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ राकेश कुमार सिंह ने कहा कि वृक्ष इस धरती की शान है,पृथ्वी पर जीवन एवं खुशहाली का आधार है।जहाँ भी हरे-भरे वृक्ष लगे होते हैं,वहीं प्रकृति अपने बहुमुखी रंगों में जीवंत होती है। मनुष्य के अस्तित्व के लिए वृक्षारोपण समय की माँग है,युग धर्म है।गायत्री परिवार द्वारा किया जा रहा वृक्षारोपण का कार्य काफी प्रशंसनीय एवं सराहनीय है।

गायत्री परिवार जहानाबाद
गायत्री परिवार जहानाबाद

इस अवसर पर न्यायाधीश शिल्पिसोनी राज,सतीश कुमार देव, अनन्दिता सिंह, पुष्पम कुमार झा,जावेद अहमद खां, राकेश कुमार प्रथम, श्रीमती रश्मि, अजय कुमार, राकेश कुमार रजक, अमरजीत कुमार, श्री कुलदीप, सिम्मी कुजूर, रोमी कुमारी, विभूति भूषण, जन्मेजय चौधरी, आलोक कुमार चतुर्वेदी, ऋचा कश्यप, वैभव कुमार सहित गायत्री परिवार के रंगेश कुमार, बचन देव कुमार, कुमार श्रीकांत, रंगनाथ शर्मा, श्यामनारायण कुमार, अंकित कुमार, मंटू कुमार, भारती जी, अजित कुमार, ओम रंजन सहित गायत्री परिवार के सक्रिय महिला मंडल के सदस्य उपस्थित थे।

गायत्री परिवार, जहानाबाद
दिनांक-29/08/2022

Leave a Comment