सोनाली फोगाट का जीवन परिचय | सोनाली फोगाट की रहस्यमयी मौत की कहानी | Sonali Phogat Biography In Hindi

Quick Info about Sonali Phogat

वास्तविक नाम ( real name) सोनाली सिंह ( Sonali Singh)
लिंग (gender) महिला
उम्र (age) 41 वर्ष
जीवनकाल ( Lifespan) 41 वर्ष में मृत्यु ( Die at the age of 41)
पेशा ( Profession)अभिनेत्री और राजनीतिज्ञ
जन्मदिन ( Birthday)21 सितंबर
मृत्यु ( Death)22 अगस्त सन् 2022
वयवाहिक जीवन ( Marriage life)शादीसुदा/विधवा
पति ( Husband)संजय फोगाट
Sonali Phogat Husband Death Date16 December 2016
मासिक आय ( Monthly income)5-10 लाख प्रतिमाह

Table of Contents

सोनाली फोगाट कौन है ( who is Sonali Phogat)

हरियाणा राज्य में जन्मी सोनाली सिंह पेशे से एक अभिनेत्री थीं जो बाद में भारतीय जनता पार्टी के सदस्य बनकर अपने राजनीतिक जीवन के लिए जानी गईं। इन्होंने भारतीय जनता पार्टी अथवा भाजपा पार्टी के लिए बतौर महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पर पदास्थ्य रहीं। इनका असली नाम सोनाली सिंह था लेकिन इन्हें सोनाली फोगाट के नाम से पहचान मिली।

सोनाली फोगाट 41 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा बोल चुकीं हैं। उनकी रहस्यमई तरीके से मौत हुई जोकि काफी सालों से विवादों में घिरी हुई थी। पुलिस उनके मौत केस की छानबीन कर रही है और वर्तमान में उनकी मौत से संबंधित कई तरह के सवाल सामने आ रहे हैं।  हम इस लेख में सोनाली फोगाट के जीवन यात्रा समेत वर्तमान स्थिति को भी जानेंगे

सोनाली फोगाट की बायोग्राफी और रहस्यमयी मौत की कहानी (Sonali Phogat bio/wiki and death mystery)

वास्तविक नाम ( Real name)सोनाली सिंह
निक नेम अथवा उपनाम ( Nick Name)सोनाली फोगाट
 जाति ( Cast)हरयाणवी जट्ट / सिंह
जाति का वर्ग/कुल व गौत्रक्षत्रिय
धर्महिंदू
नागरिकता ( Natinality)भारतीय
राशि कन्या राशि
उम्र ( Age)41 साल की उम्र में रहस्यमई मौत
मृत्यु का कारण ( Cause of death)हार्ट फेल
जगह, जहां मृत्यु हुई ( Place where death occurred)गोवा
पोस्टमार्टम रिपोर्ट की स्थिति ( Post mortem report status)अज्ञात
जन्म तिथि ( Date of birth)21 सितंबर 1979
जन्म स्थान ( Birth place)भूथन गांव
राज्य ( State)हरियाणा राज्य में
पेशा ( Profession)अभिनेत्री एवं राजनीतिज्ञ
लोकप्रियता का कारण (reason for popularity)टेलीविजन शो तथा  राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
भाषाएं हरयाणवी,हिंदी,इंग्लिश,मराठी
वर्तमान में निवास स्थाननही
कार्यकाल2006 से

सोनाली फोगाट शारीरिक मापदण्ड ( Sonali Phogat physical measurements)

सोनाली फोगाट की लंबाई ( Height)5 फीट 6 इंच
वज़न ( Weight)73 किलोग्राम
रंग ( Color)गोरा
आंखों का रंगकाला
बालों का रंगतांबिया रंग
बालों की शैलीसिल्की बाल
सोनाली फोगाट जी का फिगर ( Figure)30-32-34
जूते का माप7IND
टैटूनही

सोनाली फोगाट का जीवन परिचय ( life introduction of Sonali Phogat)

सोनाली फोगाट इस दुनिया से जा चुकी हैं लेकिन उनकी मौत विवादों से घिरी थी जोकि अभी भी उसकी कोई सटीक जानकारी सामने नही आ पा रही। उनके जीवनी को अगर ठीक से देखा जाए तो वास्तव में सोनाली सिंह एक मजबूत और सहनशील महिला थीं।

इन्होंने सिनेमा जगत से लेकर भारतीय राजनीति तक का सफर बड़े ही सुंदर तरीके से तय किया।

सोनाली सिंह उर्फ सोनाली फोगाट का जन्म हरियाणा राज्य के छोटे से गांव, भूठन गांव में 21 सितंबर सन 1979 में हुआ था।

ये एक मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखती थीं। इन्होंने अपने जीवन का मुकाम हासिल किया लेकिन इसके पीछे काफी मेहनत और कुर्बानी भी थी जोकि दुनिया की नजर से हमेशा छुपी रही। हम सब जानते हैं कि हमारे समाज में हमेशा से परिणाम को भी महत्व दिया जाता रहा है, यहां लोग सफलता के पीछे की कड़ी मेहनत को नही देखना चाहते।

सोनाली फोगाट ने एक हरयाणवी फिल्म की थी जोकि एक सफल और चर्चित फिल्म रही, इस हरयाणवी फिल्म का नाम “छोरियां छोरों से कम नहीं होती” है।

इन्होंने भारतीय जनता पार्टी से जुड़कर राजनेतिक नेता के रूप में समाज कल्याण हेतु कार्य भी किए। सोनाली फोगाट जी भाजपा से महिला उपाध्यक्ष रहीं और इसी पद पर पदस्थ सामाजिक कार्य भी किए ।

इनके जीवन की शुरुआत हरियाणा से हुई और बाद में जीवन की समाप्ति गोवा राज्य में हुई। जहां उन्होंने आखिरी सांस ली और दुनिया को अलविदा कह गई।

सोनाली फोगाट का प्रारंभिक जीवन ( Sonali Phogat early life)

सोनाली फोगाट का प्रारंभिक जीवन हरियाणा राज्य में ही व्यतीत हुआ। ये एक मध्यम वर्गीय परिवार से हैं इसलिए इनके जीवन में हुई सभी शुरुआती प्रतिक्रियाये एकदम सामान्य रहीं ।

जब सोनाली फोगाट 17 साल की थीं तब इन्होंने तौर मीडिया एंकर काम करना शुरू कर दिया था। इन्होंने सन 2006 के समीप हरियाणा टीवी कार्यक्रम में हिस्सा लिया और दूरदर्शन समिति द्वारा संचालित इन चैनलों पर काम किया।

 धीरे धीरे ये टेलीविजन की ओर अपना अनुभव व्यक्त करते हुए करियर को भी इसी लाइन में लेके आईं। सोनाली फोगाट ने टेलीविजन शो पर भी अभिनव करना शुरू कर दिया और टीवी एंकर से अब एक अभिनेत्री बन चुकी थीं। बाद में इन्होंने सलमान खान के शो बिगबॉस में भी हिस्सा लिया और बिगबोस परिवार से जुड़ीं।

इन्होंने अपने जीवन को दो अहम भागों में बाटा, सोनाली फोगाट राजनीति में उतर चुकी थीं और एक जानी मानी राजनीतिज्ञ के तौर पर समाज में अच्छा संदेश दिया। हालांकि राजनीति में आने के बाद सोनाली फोगाट का जीवन विवादों से घिर चुका था। इनके जीवन में विवाद होना शुरू हो गए। साल 2019 में इसी तरह का एक विवाद सामने आया था जब सोनाली फोगाट राजनीति पार्टी भाजपा के ओर से भाषण दे रहीं थीं।

सोनाली फोगाट ने अपने करियर को सही दिशा देना के बाद संजय फोगाट से शादी की लेकिन उनके ये व्यावहिक जीवन खुशी के पलों के साथ नही निकला , क्योंकि 2016 में सोनाली फोगाट के पति श्री संजय फोगाट की मृत्यु हो गई थी।

संजय फोगाट ने आखिरी सांस अपने फॉर्महाउस पर ली, उनकी मृत्यु आज भी एक रहस्य बना हुआ है। सन 2016 से सोनाली फोगाट ने अपना जीवन एक विधवा के तौर पर जिया है।और अब सोनाली फोगाट की मृत्यु भी उनके पति की तरह एक रहस्यमी मौत बन चुकी है जिसे अभी तक सुलझाया नहीं गया।

मौत के बाद रिलीज हुआ सोनाली फोगट का गाना | A Tribute To SONALI PHOGAT

सोनाली फोगाट का शैक्षणिक योग्यता ( Sonali Phogat education qualification)

सोनाली फोगाट ने शुरुआती शिक्षा को हरियाणा के फतेहाबाद नमक स्थान से जारी की यहां इन्होंने पायनियर कॉन्वेंट स्कूल में प्राथमिक कक्षाएं पूरी की।

 बाद में सोनाली फोगाट ने महर्षि दयानंद विश्विद्यालय में एडमिशन लिया और स्नातक की पढ़ाई पूरी की। इन्होंने कला विज्ञान से स्नातक उपाधि प्राप्त की तथा बाद में परस्नातक के लिए अन्य विषयों को चुनकर संपन्न किया।

शुरुआती शिक्षापायनियर कॉन्वेंट स्कूल से
माध्यमिक शिक्षाप्राइवेट कॉन्वेंट स्कूल से
हाई स्कूल की शिक्षाहरियाणा शिक्षा बोर्ड से
स्कूल का नामपायनियर कॉन्वेंट स्कूल
स्कूल समाप्ति तिथिअज्ञात
स्नातक शिक्षाकला विज्ञान में
स्नातक के विषयकला समूह
कॉलेज अथवा विश्वविद्यालय का नाममहर्षि दयानंद विश्विद्यालय
मास्टर डिग्रीमीडिया में
डॉक्टरेट उपाधिनही
अन्य उपाधिअभिनेत्री

सोनाली फोगाट का करियर ( Sonali Phogat career)

सोनाली सिंह उर्फ सोनाली फोगाट ने अपने करियर की शुरुआत बतौर न्यूज एंकर की थी। इन्होंने सन 2006 में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन चैनल दूरदर्शन पर कार्य किया था।

लेकिन सोनाली फोगाट को सही पहचान फिल्मी करियर से मिली। इन्होंने सन 2016 में जी टीवी चैनल के द्वारा संचालित कार्यक्रम में हिस्सा लिया था जोकि जी टीवी की एक वेबसरीज थी। सोनाली फोगाट का प्रथम अभिनव  “एक माँ जो लाखो के लिए बनी अम्मा” नामक शो में देखा गया था। इसके पहले भी इनके द्वारा मंच शो किए जा चुके थे लेकिन ये जी टीवी द्वारा संचालित शो इनके लिए काफी फायदेमंद साबित हुआ क्योंकि इसी टीवी कार्यक्रम से सोनाली फोगाट को एक अलग पहचान मिली थी।

ये टीवी कार्यक्रम उन दिनों जी टीवी पर खूब चला और लोगो ने प्यार दिया , ये कार्यक्रम उन दिनों शनिवार से रविवार रात्रि 10:30 पर चलाया जाता था।

ये टीवी कार्यक्रम अखंड भारत से जुड़ा हुआ कार्यक्रम था जिसमे भारत का विभाजन से लेकर अन्य बड़े बदलाव को बखूबी दिखाया गया था।

साल 2019 में सोनाली फोगाट “द स्टोरी ऑफ़ बदमाशगढ़” नाम की सीरीज में भी दिखाई दी थीं। इसी साल इन्होंने म्यूजिक एल्बम भी निकले, जिसमे हरयाणवी गानों को शामिल किया गया था।

बाद में इन्होंने “छोरियां छोरों से कम नहीं होती” फिल्म में अभिनय किया । यह एक हरयाणवी ड्रामा फिल्म थी।

यही साल था जब सोनाली फोगाट ने भाजपा पार्टी को अपनाकर राजनेतिक जीवन की शुरुआत की थी, सन 2019 में ही सोनाली जी ने कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ चुनाव लडा था लेकिन उस समय सोनाली फोगाट के हाथ असफलता ही लगी थी लेकिन फिर भी सोनाली फोगाट ने कुलदीप बिश्नोई के विपक्ष में जोरदार टक्कर दी थी।

सोनाली फोगाट ने अपनी जन्मभूमि की संस्कृति को हमेशा समर्थन देते हुए आगे बढ़ाया और हरयाणवी कल्चर के प्रति जागरूक होकर सोशल मीडिया के उपयोग से समाज में एक अलग छवि बनाई।

इनके पहनावा में भी ज्यादातर हरयाणवी पहनावा ही रहता था।

सोनाली फोगाट का विवाद ( Sonali Phogat controversy)

सोनाली फोगाट और उनके किसी कमेटी के सदस्य के साथ कई दिनों बार अनबन हो चुकी है। सन 2020 में ही एक विवाद सामने आया था जिसमे सोनाली फोगाट ने अपने बयान में कहा की सचिव ने उनके साथ बत्मीची की और अपशब्द भी कहे।

लेकिन उसके पहले ही सोनाली फोगाट के खिलाफ पुलिस केस हो चुका था जोकि सचिव के द्वारा ही किया गया था। तत्पश्चात सोनाली जी ने भी सचिव के खिलाफ केस दर्ज कराया था तथा इसी समय इनका एक वीडियो वायरल हुआ जिसमे चप्पल से मारपीट की जा रही थी।

खैर सोनाली फोगाट के निधन के बाद लोगो की अपनी अपनी राय है लेकिन अभी तक उनकी मौत का कोई निश्चित कारण हाथ नही लगा।

सोनाली फोगाट की रहस्यमयी मौत की कहानी ( Mysterious death of Sonali Phogat)

सोनाली फोगाट के जीवन के दो पल लोगो को बहुत याद आ रहे हैं क्योंकि सोनाली फोगाट की मृत्यु लोग शक के दायरे में ले रहे हैं।

5 जून सन 2020 : ये वो तारीक है जब सोनाली फोगाट और सचिव के बीच का मामला सामने आया था, इसी तारीक को एक वीडियो वायरल हुआ जिसमे सोनाली सिंह एक अधिकारी / सचिव को चप्पलों से मरते हुए नजर आ रही थीं।

22 अगस्त 2022 : इस तारीक सोनाली फोगाट के जीवन की आखिरी तारीख थी क्योंकि इसी दिन सोनाली फोगाट का देहांत हुआ था।

अब इन दो तरीकों के अंतराल में सोनाली के जीवन में क्या घटित हुआ होगा? कुछ लोग इन्ही बिन्दुओं पर सोनाली फोगाट की मृत्यु का कारण बात रहे थे।

वर्तमान अपडेट की बात करें तो पुलिस के हाथ सोनाली फोगाट की संपत्ति का सबूत लगा जिसमे ये साबित होता है की सोनाली सिंह के फार्महाउस पर सुधीर संगवान नमक व्यक्ति ने सोनाली की संपत्ति को अपने नाम करा लिया था लेकिन जब सोनाली सिंह की संतान हैं तो किसी दूसरे को संपत्ति देने का कोई सवाल नही बनता लेकिन फिर भी खरीददारी या लीज का मामला हो सकता है।

सोनाली फोगाट की मौत गोवा राज्य में हुई थी इसीलिए गोवा पुलिस को सोनाली सिंह की जांच का केस मिला है जिसकी कार्यवाही और जांच स्थगित है।

बात यहां तक आ गई कि सोनाली फोगाट के इस केस को सीबीआई को सौंपा जा सकता है क्योंकि गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि अभिनेत्री सोनाली फोगाट की मृत्यु का मामला केंद्र सरकार द्वारा जांचा जाना चाहिए जिसमे सीबीआई टीम को तैयार किया जा रहा है।

वही हरियाणा के मुख्यमंत्री ने भी सोनाली फोगाट के परिजनों को आश्वासन दिया और सोनाली जी के केस को ढंग से जांच हेतु अनुरोध किया है।

सोनाली फोगाट की सोशल मीडिया पर आखिरी प्रतिक्रियाएं

20 अगस्त के दिन सोनाली फोगाट अपने इंस्टाग्राम आईडी पर अपडेट दिखीं थी। इन्होंने अपना आखिरी वीडियो 20 अगस्त के दिन डाला , इसके ठीक 2 दिन बाद सोनाली फोगाट एक पार्टी में नजर आईं, ये दिन 22 अगस्त था और इसी दिन सोनाली फोगाट की गोवा में मृत्यु हो गई।

सोनाली फोगाट के सोशल मीडिया अकाउंट उनके बेटी के पास है ।

सोनाली फोगाट पति, प्रेमी तथा अफेयर्स ( Sonali Phogat Husband, boyfriend and family information)

सोनाली फोगाट एक हिंदू जाट परिवार से संबंधित महिला थीं। इनके एक परिवार में सोनाली फोगाट के माता पिता, इनकी तीन बहने और एक भाई है।

 सोनाली फोगाट के परिवार से जुड़ी उपलब्ध जानकारी को नीचे दर्शाया गया है।

सोनाली फोगाट के पिता का नाम ( Fathers Name)श्री मान सिंह
माता का नाम ( Mothers name) श्री मति सिंह
भाई ( Brother)सुदेश सिंह
बहन ( Sister)3 बहने
पति ( Husband)संजय फोगाट
प्रेमी ( Boyfriend)अज्ञात
अफेयर्स ( Afairs)अज्ञात
बच्चे ( Children)1 बेटी

सोनाली फोगाट सैलरी एवं कुल संपत्ति ( Sonali Phogat salary, income, and Net worth)

Sonali phogat monthly income – 6 से 15 लाख रुपए ( approximately)

Net worth – अज्ञात

सोनाली फोगाट संग्रहित वाहनों की जानकारी ( Sonali Phogat car and bike collection)

Car collectionAudi, थार,फॉर्च्यूनर आदि
Bike collectionअज्ञात

सोनाली फोगाट इंस्टाग्राम खाते की जानकारी ( Sonali Phogat insta info.)

इंस्टाग्राम आईडी का लिंकhttps://instagram.com/sonali_phogat_official?igshid=YmMyMTA2M2Y=
इंस्टाग्राम आईडी ( Insta ID)@sonali_phogat_official
ज्वाइनिंग दिनांकअज्ञात
कुल फॉलोअर्स9 लाख से अधिक
टिप्पड़ियाNil
भेजी गई पोस्टें1 हजार से अधिक
फॉलोइंग224 फॉलोइंग
टैग#sonaliphogat
इंस्टाग्राम खाता सत्यापन स्थितिसत्यापित
मैनेजरस्वम
Sonali Phogat Tik tok Video

सोनाली फोगाट निवास स्थान/ घर का पता ( Sonali Phogat home address)

*सोनाली फोगाट का घर ( Sonali Phogat Hometown)-  हिल कॉम्प्लेक्स के पास हिसार, हरियाणा (भारत)

अनसुने तथ्य ( facts About Sonali Phogat)

  • सन 2006 से सोनाली फोगाट ने टेलीविजन चैनल पर कार्य करना शुरू किया था।
  • सन 2016 में इन्होंने टेलीविजन शो पर अभिनव किया और लोकप्रिय हुईं।
  • सोनाली फोगाट ने हरयाणवी फिल्मों और म्यूजिक एल्बम में भी काम किया है।
  • सोनाली फोगाट ने सन 2019 से राजनैतिक करियर की शुरुआत की थी लेकिन शुरुआत में ये चुनाव में हार गईं और असफल रही।
  • बाद में ये भाजपा पार्टी की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष बनी।
  • सोनाली फोगाट विधवा महिला थीं।
  • सोनाली फोगाट जी ने हरयाणवी कल्चर को हमेशा बढ़ावा दिया है।
  • 22 अगस्त को गोवा राज्य में निधन हो गया।

सोनाली फोगाट के बारे में अनसुने तथ्य ( QNA)

Q. सोनाली फोगाट का जन्म कब और कहां हुआ था?

Ans. 21 सितंबर सन 1979 हरियाणा राज्य के भूठन गांव में

Q. सोनाली फोगाट की उम्र कितनी थी ?

Ans. 41 साल

Q. क्या सोनाली फोगाट राजनेतिक नेता थी?

Ans. हां

Q. सोनाली फोगाट किस राजनेतिक पार्टी की समर्थक थीं?

Ans. भारतीय जनता पार्टी

Q. सोनाली फोगाट के पति की मृत्यु कब हुई थी?

Ans. साल 2016 में

Q. सोनाली फोगाट का PA कौन था ?

Ans. नाम अज्ञात

Q. सोनाली फोगाट की मृत्यु की वजह क्या थी?

Ans. Heart attack

DISCLAIMER: सोनाली फोगाट के बारे में उपरोक्त विवरण विभिन्न ऑनलाइन रिपोर्टों से प्राप्त किया गया हैं। वेबसाइट आंकड़ों की 100% सटीकता की गारंटी नहीं देती है। सभी तस्वीरें सोशल मीडिया अकाउंट से ली गई हैं।

Leave a Comment