बाइक चोर के आतंक से परेशान है सिकन्दरा के लोग, सिकन्दरा में हुआ बाइक चोरी

जमुई से अमित कु सविता की रिपोर्ट

सिकन्दरा प्रखंड में आए दिन बाइक चोरी की घटना से भयाक्रांत है लोग । जी हाँ अगर सिकन्दरा चौक में कही पर एस्प बाइक लगाईगा तो आपकी भी बाइक चोरी हो सकती है । वही मंगलबार की संध्या करीब 5 बजे लखीसराय रोड स्थित बैंक ऑफ इंडिया बैंक के सामने लगी ग्लैमर बाइक की चोरी बड़े ही आसानी से कर ली ।

वही पीड़ित कुमार रितेश रंजन , पिता – उमेश कुमार सिकन्दरा चंद्रवंशी टोला निवासी स्थानीय थाना में आवेदन मंगलबार को दी लेकिन स्थानीय प्रसाशन दूसरे दिन बुधवार को चोरी की मुकदमा दर्ज की और गुरुबार को उसकी कॉपी पीड़ित को देकर मामले की जांच करने की बात कही । स्थानीय प्रसाशन के द्वारा पूरे सिकन्दरा में सी सी टी वी केमरा लगाया गया है।

लेकिन प्रशासनिक व्यवस्था सुस्त रहने के कारण चोर चोरी करने में चुस्त है। चोरी की घटना सी सी टी वी में कैद हो गयी है । प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार बाइक चोर गिरोह बगल गाँव के है । इतना सुराग मिलने के बाद भी पुलिस उदासीन है । चोरों का मनोबल इतना हो गया है कि बाइक चोरी की घटना आम हो गयी है।

Sikandra me hua bike chori
Sikandra me hua bike chori

Leave a Comment