राधा कुमार का जीवन परिचय जीवनी | Radha Kumar Biography in Hindi

Quick Info.

वास्तविक नाम ( Real name)-राधा कुमार (Radha Kumar)
लिंग ( Gender) – महिला ( female)
उम्र ( Age) – 69 साल
पेशा ( Profession)- लेखिका ( Author) , historian
जन्मदिन ( Date of Birth)- सन 1965
वयवाहिक जीवन ( Marriage life) – शादीसुदा
पति ( Husband’s name)- अज्ञात

राधा कुमार कौन है ( Who is Radha Kumar)

राधा कुमार अपने सही नाम श्री मति डॉ. राधा कुमार नाम से प्रसिद्ध है। ये एक महान इतिहासकार एवं लेखिका हैं। समाज शास्त्र और समाज के आईने को अपनी किताबी भाषा के सहारे व्यक्त किया है। इनके इतिहासकार तथा लेखक एवं राजनीतिज्ञ भरे कदम की भारत वर्ष में एक अलग पहचान तथा योगदान है। डॉ राधा कुमार जी भारत के पूर्व महान इतिहासकार धर्म कुमार (Dharma Kumar) की पुत्री हैं। इन्होंने अपनी शिक्षा को दिल्ली से शुरू किया और अंग्रेजी साहित्य में उपाधि प्राप्त करके अपनी डॉक्टरेट यानी पीएचडी डिग्री भी पूरी की।

राधा कुमार जी की बायोग्राफी एवं जीवन यात्रा ( Radha Kumar biography / Wiki / Info in hindi)

वास्तविक नाम ( real name)राधा कुमार ( Radha Kumar)
निक नेम अथवा उपनामराधा
 जातिकुमार
जाति का वर्ग/कुल व गौत्रअज्ञात
धर्महिन्दू
नागरिकताभारतीय
राशि
उम्र ( age)69 साल (2022)
जन्म तिथि ( Date of Birth)सन 1965
जन्म स्थान ( Birth Place)दिल्ली
राज्यदिल्ली, केंद्र शासित प्रदेश में
पेशाHistorian, author
लोकप्रियता का कारणThe History of Doing, book
भाषाएंहिंदी, अंग्रेजी, मराठी आदि
वर्तमान में निवास स्थानदिल्ली
कार्यकालअज्ञात

जीवन परिचय ( life introduction of Radha Kumar)

मशहूर इतिहासकार राधा कुमार जी का जन्म दिल्ली में हुआ था कुछ सूत्रों से पता चलता है कि डॉक्टर राधा कुमार जी ने आंध्र प्रदेश के हैदराबाद में स्थित एक पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की और बाद में यही से अर्थशास्त्र में उपाधि ली लेकिन कुछ सोर्स ऐसे भी हैं जो यह बताते हैं कि उन्होंने दिल्ली से ही प्रारंभिक शिक्षा को आगे बढ़ाया तत्पश्चात दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से अंग्रेज़ी साहित्य में डिग्री या उपाधि प्राप्त की है।

( Dr Radha Kumar was born in delhi and she studied in JNU delhi)

 उन्होंने अपने जीवन काल में लगभग अब तक 40 से भी अधिक इतिहास कार रचनाएं और पुस्तकों को लिखा है।

 डॉ राधा कुमार जी बड़ी ही सहनशील और उच्च विचार वाली महिला रही हैं उन्होंने अपने जीवन में खुद की पूर्ति हेतु किसी विशेष लक्ष्य पर शोध अथवा अध्ययन नहीं किया बल्कि इन्होंने अपनी रूचि और कार्य करने के तरीकों को लेकर सामाजिक न्याय और अधिकारिता को आगे लाया है और इन्होंने  लेखक शब्द का पालन किया।

 जैसा कि हम पहले ही मुद्दे पर बात कर चुके हैं कि डॉ राधा कुमार एक शिक्षित और अव्वल वर्गीय परिवार की लड़की थी तो स्वाभाविक है कि इनके विचार भी अपनी परिजनों से मिलते होंगे, Dr राधा कुमार अपनी शिक्षा समाप्ति के बाद पूर्ण रूप से शोध और शिक्षा नीति में व्यस्त हो गई और तभी से इनके कार्य की झलक समाज में दिखी।

प्रारंभिक जीवन ( early life and career of Radha Kumar)

शिक्षा समाप्ति के बाद डॉ. राधा कुमार जी सामाजिक रीति रिवाज में उन मुद्दों पर अध्ययन करने लगी जो एक प्रकार से किसी की आजादी एवं शांति को छीनता हो। हमारा देश कई तरह के रीति रिवाज और जातियों में बटा हुआ है इन्होंने जाति, धर्म और लैंगिक मुद्दे पर भी अपनी बात रखी तथा पुस्तकों को उसी नियमों और एक प्रकार से सामाजिक नजरिए के साथ लिखा है ।

डॉक्.राधा कुमार जी ने भारतीय कला, भारतीय संस्कृति एवं इतिहास पर मुख्य नजर डाली है और यही कारण है कि इन्हें एक लेखक से पहले एक अच्छा इतिहासकार के तौर पर जाना जाता है। उन्होंने अपने किताबों के माध्यम से बताया है कि किस प्रकार लैंगिक मुद्दों और जातिवाद के परे संघर्ष करना पड़ता था और शायद अभी भी उसका कुछ अंश बाकी है ।

पुरानी भारतवर्ष की बात करें तो जातिवाद, धर्म और लैंगिक परिवर्तन में लाखों प्रकार की खामियां देखी जा सकती हैं और उन लोगों को बहुत ही संघर्ष करना पड़ता था कुछ लोगों को सिर्फ बलिदान हेतु बड़ा किया जाता था । इन सभी मुद्दों को डॉ राधा कुमार जी ने बड़े ही आसानी से समझाया है उन्होंने अपने जीवन में भारतीय जातिवाद विकार तथा सामाजिक न्याय के प्रति काफी अच्छे कदम उठाए हैं जो वास्तव में समाज के लिए कारगर साबित हुए हैं।

कश्मीर वार्ताकार पैनल और राधा कुमार

डॉ राधा कुमार जी कश्मीर वार्ताकार के रूप में भी पदस्थ हो चुकी हैं।

 सन 2010 की बात है जब केंद्र सरकार कश्मीर को लेकर ज्यादा परेशान थी

 खैर इस समय कश्मीर का मामला काफी अच्छा हो चुका है।

 सन 2010 में भारतीय केंद्र सरकार की सुरक्षा कैबिनेट कमेटी के द्वारा 3 कश्मीर वार्ताकार को चुना गया था उन तीन में से एक डॉ. राधा कुमार जी ही थी।

 दरअसल कश्मीरी समाज में भारत के उद्देश्य और योजनाओं की जानकारी को बताना था लेकिन किसी कारणवश वह सफल नहीं हो पा रहा था इसलिए डॉ राधा कुमार जी को समाज के साथ बात करने और नई योजनाओं को तैयार करने हेतु चुना गया था।

राधा कुमार की शैक्षणिक योग्यता  ( Radha Kumar Educational qualification)

स्कूली शिक्षा ( primary education)दिल्ली पब्लिक स्कूल ( delhi public school)
उच्चतम स्कूली शिक्षा ( higher education)दिल्ली शिक्षा समिति द्वारा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण ( passed in first division)
स्नातक डिग्री ( graduation)अंग्रेजी साहित्य ( English literature)
डॉक्टरेट उपाधि ( Doctorate degree )अंग्रेजी साहित्य,( English literature)
शिक्षा समाप्ति तिथि ( graduation date)अज्ञात
कॉलेज का नाम ( college name)जेएनयू दिल्ली
विषय ( subjects)History,economics etc.
अन्य उपाधि ( other qualifications)……..

राधा कुमार की पारिवारिक जानकारी ( Radha Kumar family info.)

पिता का नाम ( father’s name)श्री लवराज कुमार ( luvraj kumar)
माता का नाम ( mother’s name)श्री धर्म कुमार ( Dharma kumar)
भाई ( brother)अज्ञात
बहन ( sister)अज्ञात
पति ( husband)अज्ञात
बच्चे ( children)….
बेटा ( son)….
बेटी ( daughter)……

श्री राधा कुमार के पिता के बारे में ( About Radha Kumar’s father )

राधा कुमार जी के माता का नाम धर्म कुमार है, धर्म कुमार जी का जन्म सन् 1928 में हुआ था। धर्म कुमार जी एक भारतीय आर्थिक इतिहासकार थे लेकिन इन्हें कृषि विस्तार एवं कृषि इतिहास तथा शोध हेतु जाना जाता था।

इन्होंने केंब्रिज विश्विद्यालय से पढ़ाई की थी और अपने जीवनकाल में कृषि क्षेत्र में योगदान दिया।

द हिस्ट्री ऑफ डूइंग ( The History of Doing)

भारत की आजादी हो या फिर किसी राष्ट्र में उठाए गए हम आंदोलन में महिलाओं का योगदान सबसे ज्यादा रहा है जितने अधिक गहराई में हम इतिहास को खंगाल ते हैं उतनी ही अधिक क्रूरता महिलाओं के प्रति देखने को मिलती है जबकि महिलाओं का योगदान हर राष्ट्र सुधार में पुरुषों के मुकाबले बराबर या फिर ज्यादा ही रहा है इस पुस्तक में राधा कुमार जी ने इन सभी मुद्दों को लिखा है और बारीकी से बताया भी है समाज सुधार आंदोलन से लेकर राष्ट्रवादी आंदोलन में महिलाओं की भागीदारी सबसे ज्यादा देखी गई है कुछ जगह तो ऐसी भी थी जहां महिलाओं को किसी प्रकार का महत्व अभी तक नहीं दिया गया

डॉ राधा कुमार की किताबें ( Dr Radha Kumar books)

  • डिवाइड एंड फॉल: विभाजन के संदर्श में इतिहास
  • नेगोसिएटिंग पीस : स्वतंत्र और शांति की वार्ता
  • हिस्ट्री ऑफ डूइंग: 1900-1990 के बीच घटित मुख्य घटनाएं
  • बोसनिया हरजेगोनिया : युद्ध और शांति के बीच का संदर्भ

आदि राधा कुमार द्वारा लिखित पुस्तक हैं।कुछ पुस्तकें ऐसी भी हैं जिन्हे इस सूची में सम्मिलित नही किया गया।

यदि आप राधा कुमार जी की पुस्तकों को खरीदना चाहते हैं तो अमेजॉन के किंडल आप या फिर वेबसाइट से हार्डकॉपी भी ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं।

पसंदीदा वस्तुएं तथा शौक ( favourite things and hobbies)

पसंदीदा जगहभारत
पुस्तकThe History of Doing
गीतमेरे वतन
गायकलता मंगेशकर
राजनेतामनमोहन सिंह
भाषाहिंदी
विषयइतिहास
शौक, हॉबीलिखना,शोध करना आदि

निवास स्थान/ घर का पता ( home address)

राधा कुमार जी का निवास स्थान ( residence address of Dr. Radha Kumar) – सेक्टर 5, मॉल के पास नई दिल्ली, भारत ( New Delhi, India)

संपर्क सूत्र एवं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ( contact details and Social media platform)

ट्विटर अकाउंट – https://mobile.twitter.com/radhakumar_

इंस्टाग्राम अकाउंट – राधा कुमार का ऑफिशियल इंस्टाग्राम अनुपलब्ध है।

वेबसाइट – नही

मोबाइल नंबर – +917062××××××

अनसुने तथ्य ( facts)

  • इन्होंने किसी विशेष भावना प्रकट किए बिना पूरे इतिहास का अध्यन किया है।
  • इन्होंने अपनी जीवन को किसी लक्ष्य पर पहुंचने हेतु नही बल्कि समाज कल्याण और उत्तम शिक्षा नीति हेतु बनाया है।
  • इन्हे हमारे देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह जी द्वारा सम्मानित किया जा चुका।
  • इनके पिता भी महान इतिहासकार थे ।
  • इन्होंने जेएनयू से शिक्षा प्राप्त की।
  • इन्होने समाज कल्याण हेतु कई अच्छे कदम उठाए।
  • इन्हे ग्रंथ,धर्म आदि पर शोध करना बेहद पसंद है और ये उनकी हॉबी मानी जाती है।
  • इनके द्वारा भी कृषि क्षेत्र में टिप्पडी पेश की गई हैं।

सोशल मीडिया पर पूछे जाने वाले सवाल ( QNA)

Q. राधा कुमार कौन हैं?

Ans. भारतीय प्रसिद्ध इतिहासकार एवं लेखिका

Q. राधा कुमार जी का जन्म कब हुआ था?

Ans. सन 1965 के दौरान

Q. राधा कुमार जी के पिता का क्या नाम है?

Ans धर्म कुमार

Q. क्या धर्म कुमार भारतीय इतिहासकार थे?

Ans. हां

Q. क्या राधा कुमार शादीसुदा है?

Ans. हां

Q. राधा कुमार जी ने किन मुद्दों पर आवाज उठाई है?

Ans. समाज सुधारक और सामाजिक न्याय हेतु

Q. क्या राधा कुमार राजनीतिज्ञ  है ?

Ans. नही

Q. कश्मीर वार्ताकार हेतु राधा कुमार को किसके द्वारा चुना गया था?

Ans. देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह द्वारा

Q. राधा कुमार को कश्मीर वार्ताकार हेतु कब चुना गया था?

Ans. सन 2010 में

DISCLAIMER: राधा कुमार के बारे में उपरोक्त विवरण विभिन्न ऑनलाइन रिपोर्टों से प्राप्त किया गया हैं। वेबसाइट आंकड़ों की 100% सटीकता की गारंटी नहीं देती है। सभी तस्वीरें सोशल मीडिया अकाउंट से ली गई हैं।

.

Leave a Comment