Bollywood : सलमान खान ने कर दिया अपने मोस्ट अवेटेड फिल्म “किसी का भाई किसी की जान” का ऑफिशियल टीजर और टाइटल्ड की घोषणा (अनाउंसमेंट), जी हा काफी समय से सलमान खान की आने वाली फिल्म एक चर्चा का विषय बन चुका था। सूत्रो की माने, तो इस फ़िल्म का पहले नाम “किसी का भाई किसी की जान” न होकर बल्कि “कभी ईद कभी दिवाली” होने वाला था। और आज फाइनली इस फिल्म के ऑफिसियल नाम से पर आखिर कार पर्दा उठ ही गया। जब सलमान खान फिल्म के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से यह टीजर रिलीज किया गया।
तो यह देख सलमान खान के फैंस के लिए कोई त्यौहार से कम नही था। और सलमान खान के लंबे बाल और काले चश्मे पहने इस नए लुक को देख फैंस के खुशी का ठिकाना नहीं रहा। फैंस कर रहे जोरो से इसे सोशल मीडिया पर शेयर और बेसब्री से कर रहे किसी का भाई किसी की जान फिल्म के रिलीज का इंतेजार।
आइए जानते है कौन है इस फिल्म के डायरेक्टर?
सलमान खान के कैरियर के 34 साल बॉलीवुड में पूरे होने पर इस फिल्म का नाम “किसी का भाई किसी की जान” रखने का फ़ैसला किया और इसका एक लुक भी रिलीज किया गया था। सलमान खान के इस फिल्म के डायरेक्टर जाने माने राइटर और डायरेक्टर फरहाद समझी है जिन्होंने एंटरटेनमेंट हाउसफुल 3 हाउसफुल 4 और बच्चन पांडे जैसी फिल्में डायरेक्ट की और कई बड़ी फिल्मों में इन्होंने बतौर लियरिसिस्ट और डायलॉग राइटर भी काम किया जो साजिद – फरहाद नाम से फेमस है।
अब देखने वाली बात होगी की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखाती हैं “किसी का भाई किसी की जान” फिल्म इस साल के अंत में पूरे पैन इंडिया सहित विदेशों में भी रिलीज हो सकती है।