आईये जानते है नई फिल्म Darlings की स्टोरी लाइन, Alia Bhatt ने दिखाए अपने जलवे !

यह एक कॉमेडी फिल्म है इनकी कहानी एक ऐसी पत्नी के इर्द गिर्द घूमती है जो घरेलू हिंसा की शिकार होती है फिर अपने साथ दुर्व्यवहार का बदला वह अपने पति से लेती है वह पति का अपहरण कराती है। इस काम मे उसकी मां मदद करती है । फ़िल्म में शेफाली साह का किरदार आलिया की माँ का है और विजय वर्मा ने पति का रोल निभाया है । ये परिवारिक मवम फूल कॉमेडी मूवी है ।

आलोचनात्मक है मूवी

डार्लिंगस फ़िल्म आज के परिवेश में रियल फ़िल्म कहा जा सकता है क्योंकि भारत के आधे आबादी में महिलाये घरेलू हिंसा का शिकार होती है लेकिन हँसी हँसी में ही सही फ़िल्म अच्छे तरीके से मनोरंजन करती है। आज के व्यस्त जीवन या यूं कहें तनाव भरे जीवन मे डार्लिंगस फ़िल्म लोगो को हंसाने का काम कर रही है। आलिया खुद एक चुलबुली अभिनेत्री के रूप में जगह बना पाई है। इस फ़िल्म में आलिया को लोग खूब पसंद कर रहे है। अब देखना है कि यह फ़िल्म दर्शको को कितना मनोरंजन कर पाती है।

Leave a Comment