KRK के ट्विटर हैंडल से उनके बेटे फैसल कमाल ने बताया जेल में KRK की जान को खतरा, बेटे Faisal Kamaal ने ट्वीट कर मांगी मदद

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की तरह केआरके ना हो जाए ऐसी हालत KRK के बेटे फैसल कमाल ने कहा ऐसी बात?

आपको बता दें कि KRK यानी कमाल राशिद खान एक जाने-माने फ़िल्म क्रिटिक्स है। और वह अभी काफी समय से जोर शोर से बड़ी-बड़ी फिल्मों का बहिष्कार करते हुए भी नजर आए। ऐसे में वे 29 अगस्त 2022 को दुबई से फ्लाइट पकड़कर मुंबई पहुंचते हैं। सूत्र के मुताबिक यहां कहा जा रहा है कि केआरके करण जौहर के कहने पर मुंबई आते हैं, ताकि वह उनकी आने वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र का पॉजिटिव रिव्यू दे, लेकिन उन्हें एयरपोर्ट बाहर से ही धर दबोचा जाता है। उन पर कुछ बड़े अभिनेता भद्दे कमेंट और किसी लड़की को छेड़छाड़ करने का आरोप लगाए जाते हैं।

KRK with Faisal Kmaal : Social Media Photo

KRK का बेटा अपने पिता के ट्वीटर हैंडल से क्यों किया इतना डरा हुआ ट्वीट? आइए जानते है!

केआरके के ट्विटर हैंडल से कई दिनों के बाद आज एक ट्वीट सामने आया और उस ट्विट के माध्यम से फिल्म क्रिटिक्स केआरके के बेटे फैजल कमाल ट्विट कर लिखते हुए कहा कि मुंबई में उनके पिता को मारने के लिए लोग जेल में प्रताड़ित कर रहे हैं, फैजल कमाल 23 साल का है जो कि लंदन में रहता है उसे नहीं पता कि वह अपने पिता की मदद कैसे करें वह अपने पिता के लिए चिंतित है,

तो उन्होंने कुछ चुनिंदा लोगों को उस ट्वीट में मेंशन करते हुए उनसे रिक्वेस्ट किया, उनमें से एक अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख साथ ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस जी को फैजल कमाल के पिता केआरके की जान बचाने का अनुरोध किया नहीं तो केआरके के बिना उसके बेटे फैजल कमाल और उनकी बहन मर जाएंगे।

क्योंकि हर बच्चों के लिए उनका पिता ही उनका जीवन होता है फैसल कमाल फिर जनता से अनुरोध करते हुए यह भी कहते हैं कि उनके पिता को बचाने के लिए उनका समर्थन करें वे नहीं चाहते कि उनके पिता की हालत दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत जैसी हो, कहते हुए फैजल कमाल #WeStandWithKRK का उन्होंने एक मुहिम चलाया, जो कि शाम से ही ट्विटर पर लोग इसे ट्रेंड भी कर रहे हैं। अब तो यहां कुछ दिन बाद ही पता चलेगा की केआरके को बेल मिलेगी या कुछ दिन और जेल मिलेगी।

Leave a Comment