The Sandeep Maheshwari Show पर नजर आएंगे इंडिया के फेमस टीचर, बिहार की शान

लेखक – शिवा केशरी

दो दिग्गज यूट्यूब पर एक साथ नजर आएंगे। जी हा मैं बात कर रहा हूं पटना बाले खान सर और संदीप माहेश्वरी सर के बारे में, यूट्यूब पर चल कार्यक्रम The Sandeep Maheshwari Show के सेट पर खान सर नजर आएंगे।

खान सर कौन है ?, खान सर यूट्यूब पर क्यो है फेमस ?, खान सर का धर्म क्या है ?

आज खान सर को देश ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में लोग अच्छी तरह से पहचानते हैं। कारण कि उन्होंने फर्श से अर्श तक का शफर सिर्फ और सिर्फ अपने काबिलियत के दाम पर तय किया है। कभी एक एक रुपए के लिए मोहताज होने बाले खान सर आज कड़ोरो रुपए के मालिक हैं। और शिक्षा जगत में हिं ना सिर्फ बल्कि युवाओं का भी रोल मॉडल बने हुए हैं। वो भी किसी की शिफारिश या पूर्वजों की धरी मिल्कियत के दाम पर नहीं, बल्कि अपनी काबिलियत पर,

आज हर कोई उनसे प्रेरणा ले रहा है। लेकिन उनका ये सफर इतना भी आसान नहीं था। कभी एक छोटी सी टीन के बक्से के साथ पटना सरकारी नौकरी का सपना लिए पहुंचे थे। पर पैसो के अभाव में यहां वहां बच्चो को ट्यूशन भी पढ़ते रहे कई बार तो ऐसी नौबत आयी जब वो पटना छोड़ कर जाने का मन बना लिया पर नियति को मंजूर नहीं था। क्योंकि चका चौंध कर देने वाले हीरो को भी वर्षों काली अंधेरी गुफाओं में काले पत्थर में दबकर रहना पड़ता है। और तबतक उसे सिर आंखो पर नहीं रखा जाता, जब तक कि वह बाहर ना आ जाए बस यहीं बात खान सर के भी बारे में एकदम फिट बैठता है। जो कि एक बार अंधेरी गुफाओं को चिर कर निकलें।

क्या सच में खान सर आ रहे है संदीप माहेश्वरी सर के यूट्यूब चैनल पर क्या है सच्चाई

आज हर जगह बस उन्हीं की चमक बिखड़ी पड़ी है। हर कोई उन्हें अपने साथ जोड़ना चाहता है ताकि उनकी भी किस्मत की ताला खुल सके आज बड़े संगठन हो या कोचिंग संस्थान या बड़ा से बड़ा न्यूज चैनल से लेकर मोटिवेशनल चैनल तक। सभी उन्हें अपने साथ जोड़ने में लगा है। उन्हीं में से एक मोटिवेशनल स्पीकर हैं संदीप माहेश्वरी जो भारत में बड़े ही जानेमाने नाम हैं। उन्होंने हाल ही में खान सर से बात कर उन्हें अपने यहां आने का न्योता दिया जिसके बाद खान सर ने भी अपनी शर्तों के साथ उनके यहां जाने को राजी हो गए,

एवं आगामी 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर संदीप माहेश्वरी के शो में शामिल होंगे। इस शो में शामिल होने के बदले खान सर को कितनी रकम मिलेगी या क्या डील हुई है। ये तो हम नहीं कह सकते पर इतना जरूर कहूंगा, की जो खान सर को, कभी कोई पूछने वाला नहीं था आज उनको कौन नहीं पूछता है।, चाहे वो किसी भी केटोगरी से क्यों ना हो। और इससे ये जरूर आने बाली पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी कि अगर आपमें टैलेंट हो, और आप लगातार मेहनत करतें हों, तो वो एक ना एक दिन दुनिया को जरूर पता चलेगी।

Leave a Comment