जहानाबाद से शिवा केशरी कि रिपोर्ट
जहानाबाद : जब सरकारी ऑफिस ही नहीं है Save जगह तो आम आदमी के ऑफिस का क्या होगा, जी हाँ खबर जहानाबाद की है जहां चोरों ने कार्यालय नगर पंचायत काको, जहानाबाद से कम्प्यूटर और कई समान चुरा लिया, स्थानीय पुलिस की सक्रियता को धत्ता बताते हुए चोरों ने प्रखंड कार्यालय परिसर में अवस्थित नगर पंचायत कार्यालय काको, जहानाबाद से कम्प्यूटर और कई समान चुरा लिया। जब कर्मचारी कार्यालय पहुँचे और कार्यालय का गेट उखड़ा देखा पाया और सामान गायब मिले तो फ़ौरन चोरी की सूचना कार्यपालक पदाधिकारी ऋतिक कुमार सिंह को दी गई।

जिसके बाद घटना की जानकारी स्थानीय थाने को मिली बहरहाल थाना से केवल 10 कदम की दूरी पर हुई चोरी की इस घटना से लोग पुलिस की गश्ती पर सवाल उठा रहे है। थाना अध्यक्ष अक्षयवर सिंह ने बताया की मामले की जाँच के पश्चात आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।