ग्रैंड मास्टर अक्षर नाथ का जीवन परिचय | Grand Master Akshar Nath Biography in Hindi

Quick info about grand master Akshar Nath

नाम – अक्षर नाथ

उम्र ( Age) – 39 वर्ष

लंबाई ( Height) – 5 फीट 10 इंच

पेशा (Profession) – योग विद्वान / लेखक

व्यावाहिक जानकारी – अविवाहित

आय एवं संपत्ति ( Income) – 4-5 लाख रुपए प्रतिमाह

Table of Contents

अक्षर नाथ कौन हैं? (Who is Akshar Nath)

यूट्यूब पर grand master Akshar नाम से प्रसिद्ध महायोगी श्री अक्षर नाथ जी भारतीय योग गुरु हैं । इन्हें आध्यात्मिक नेता के तौर पर जाना जाता है। श्री अक्षर नाथ जी भारत के योग गुरुओं में से सबसे जवान आध्यात्मिक योग गुरु हैं।

इनके द्वारा बाल विकास,समाज स्वास्थ्य तथा निरोगी शरीर हेतु योगा को समाज में प्रचलित करने हेतु काफी कार्य किए गए।

महज 6 वर्ष की उम्र में योग को अपनाकर आज पूरे देश – दुनिया को स्वस्थ रहने की सीख दे रहे हैं। सन् 2020 में यूट्यूब चैनल के माध्यम से इनके द्वारा दिमाग तार्किक क्षमता से लेकर शारीरिक विकास एवं स्वास्थ्य के कई अमूल्य जानकारी अपने वीडियो के माध्यम से दी है और वर्तमान में भी अपने यूट्यूब के माध्यम से लोगों को योग ज्ञान दे रहे हैं।

अक्षर नाथ जी का जीवन परिचय ( Grand Master Akshar Nath Biography in Hindi)

महायोगी श्री अक्षर नाथ जी का जन्म 28 अगस्त सन् 1983 में भारत के हिमाचल प्रदेश में हुआ था। हिमालय और नेपाल के बीच इन्होंने सालों से योग किया और अपने आप को उस लायक बनाया जिससे वो खुद के साथ साथ समाज से लेकर दुनिया में भारतीय योग के मूल्य को समझा सकें।

इन्होंने आपने अब तक के जीवनकाल में कई उपलब्धियों को हासिल किया है।

योग गुरु श्री अक्षर नाथ जी का शुरुआती जीवन हिमालय में ही बीता क्योंकि जब ये मात्र 6 साल के थे तब इन्होंने योग करना शुरू कर दिया था। शिक्षा से पहले इन्होंने योगा को अपनाया था। इन्होंने भारतीय सबसे पहले एवं पुराने योगा में प्रशिक्षण लिया जिसे “कौलांथकपीठ” नाम से जाना जाता है। “कौलांथकपीठ” हमारे देश भारत का परम्परागत योगा है जो अनेकों वर्षों से चला आ रहा । इस योगा को भारतीय सबसे पुराना योगा विधि भी बोला जाता है।

 Akshar Yoga नामक भारत की योगा समिति जिसे श्री अक्षर नाथ जी ने स्थापित किया था ये भारतीय योग संस्थानों की गिनी चुनी संस्था है। महायोगी नाथ जी इसके संस्थापक एवं संचालक है।

इस संस्थान में वरिष्ठ योग गुरुओं द्वारा प्रशिक्षण दिया जाता है। जिसमें लगभग सभी महत्वपूर्ण योगा को जोड़ा गया है।

अक्षर नाथ जी की विकी/बायो/निजी जानकारी ( Akshar Nath wiki/bio/info)

वास्तविक नाम ( Real Name)अक्षर नाथ
अन्य नाममहायोगी अक्षर नाथ
निक नेम अथवा उपनामयोगी नाथ
जाति (Cast)अज्ञात
जाति का वर्ग/कुल व गौत्रअज्ञात
धर्महिन्दू
नागरिकताभारतीय
राशि 
उम्र (Age)39 साल
पेशा (Profession)योग गुरु, योग विद्वान, लेखक
पारिवारिक आजीविका व व्यवसायउद्योग
जन्म तिथि (Date of Birth)28 अगस्त सन् 1983
जन्म स्थान (Birth place)हिमाचल प्रदेश
राज्यहिमाचल प्रदेश
लोकप्रियता का कारणयोगा प्रशिक्षण / योगा संस्थान
भाषाएंहिंदी, अंग्रेजी,कुआनी, हरयाणवी आदि
वर्तमान में निवास स्थानहिमाचल प्रदेश
कार्यकालसन् 2009-10 से वर्तमान

अक्षर नाथ का प्रारंभिक जीवन ( Akshar Nath Early life)

महायोगी श्री अक्षर नाथ जी की शुरुआती शिक्षा हिमाचल प्रदेश के एक केंद्रीय विद्यालय से शुरू हुई, स्कूली पढ़ाई के पहले से ही नाथ जी योगा में रुचि रख चुके थे उन्हें एक प्रकार का रुझान बढ़ा और देखते ही देखते इसमें ज्यादा समय भी देने लगे, साथ ने परिणाम भी अच्छे मिल रहे थे, ये योगा को बड़े ही आसानी से सीख पा रहे थे जिसके कारण योगा क्षेत्र में अक्षर नाथ जी का मनोबल बढ़ता गया।

लेकिन अब जब इनकी शिक्षा आगे बढ चुकी थी तब इन्हें शिक्षा पर भी ध्यान देना पड़ा और हिमाचल के इस केंद्रीय विद्यालय से स्कूली शिक्षा को पूरा किया।

स्कूल की पढ़ाई हो जाने के बाद अक्षर नाथ जी ने स्नातक करने हेतु हिमाचल राज्य के महाविद्यालय अथवा विश्वविद्यालय में एडमिशन लेना चाहा ।

इसके लिए इन्होंने अपने पिता जी से राह ली और इक्षा जताई, इनके पिता भारतीय सेना में भर्ती थे। और उसी दौरान इनके पिता का स्थानांतरण हो गया ।

स्थानांतरण होने के बाद इन्हें भी हिमाचल छोड़ना पड़ा और हरियाणा राज्य के गुरुग्राम में स्थित द्रोणाचार्य कॉलेज में एडमिशन लिया जहां से इन्होंने कला विज्ञान में डिग्री हासिल की । 

फिर इन्होंने अपना पहला योगा संस्थान, अक्शर योगा को सन् 2010 में शुरू किया और इसे ऊंचे स्तर तक लेके गए। इनका उद्देश्य युवा पीढ़ी को योगा सीखना और अपना व्यापार शुरू करना था जिसे इस योगा संस्थान से शुरू किया और कुछ ही वर्षों में इसकी सफलता के बाद अलग अलग जगहों पर योगा संस्थान की शाखाएं भी खोल दी गईं।

ग्रैंड मास्टर अक्षर नाथ की शैक्षणिक योग्यता (Grand Master Akshar Nath Education qualification)

अक्षर नाथ जी की शुरुआती शिक्षाहिमाचल प्रदेश के केंद्रीय विद्यालय से
माध्यमिक शिक्षाहिमाचल प्रदेश से
हाई स्कूल की शिक्षाहिमाचल शिक्षा समिति बोर्ड से उत्तीर्ण
स्कूल का नामअज्ञात
स्कूल समाप्ति तिथिअज्ञात
स्नातक शिक्षाकला विज्ञान में
स्नातक के विषयArt group
कॉलेज अथवा विश्वविद्यालय का नामद्रोणाचार्य कॉलेज,गुरुग्राम हरियाणा
मास्टर डिग्रीपूर्ण
डॉक्टरेट उपाधिनहीं
अन्य उपाधिलेखक,योग विद्वान
स्वर्ण पदक प्राप्त उपाधि का नामअज्ञात

अक्षर नाथ का करियर और सफलता की कहानी ( Career and success story)

अक्षर नाथ जी के कैरियर की शुरुआत सन् 2010 से हुई, क्योंकि इस साल इन्होंने योगा के क्षेत्र में पहली बार संस्थान खोलने का कदम उठाया था। इनकी आर्थिक विकास इतना अच्छा नहीं था क्योंकि पिता की कमाई से ही सारे खर्चे और जरूरतें पूरी होती थीं। इसीलिए अक्षर नाथ जी ने व्यापार शुरू करना का निर्णय लिया तभी इन्होंने इस संस्थान की स्थापना करने की योजना तैयार की थी।

शुरुआत बैंगलोर कर्नाटक से हुई जहां इन्होंने सन् 2010 में अक्शर योगा की स्थापना की और उसके बाद 50 से भी ज्यादा संस्थानों को खोला जा चुका है तथा है अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्य कर रहीं हैं। इनके द्वारा हजारों अभ्यर्थियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है।

अक्षर नाथ जी का शारीरिक मापदंड ( Akshar Nath physical measurement)

अक्षर नाथ जी की शारीरिक लंबाई5 फीट 10 इंच
रंग रूपगेंहुआ रंग
बॉडी वजन68 किलोग्राम
आंखो का रंगकाला रंग
बालों का रंगगहरा काला रंग
बालों की शैलीछोटे बाल
सीना, बाइसेप्स, आदिअज्ञात
दाढ़ीघनी और लंबी दाढ़ी
जन्म चिन्ह अथवा टैटूअज्ञात
जूते का माप9Ind

अक्षर नाथ जी के परिवार की जानकारी ( Akshar Nath Family information)

पिता का नाम (Father’s Name)भारतीय सैनिक (नाम अज्ञात )
माता का नाम (Mother’s Name)अज्ञात
भाई का नाम ( Brother Name)1 भाई
बहन का नामअज्ञात
प्रेमी का नामअज्ञात
पत्नी का नाम ( Wife Name)अज्ञात
बच्चेनही

अक्षर नाथ का यूट्यूब सफर ( Akshar Nath YouTube journey)

20 अप्रैल सन् 2020 को अक्षर नाथ जी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल की शुरुआत हुई जिसे grand master Akshar नाम से खोला गया है। इस चैनल को योग और ऑनलाइन योगा टिप्स,प्रशिक्षण हेतु शुरू किया गया था।

ग्रैंड मास्टर अक्शर नामक इस यूटयूब चैनल पर 290 वीडियो को अपलोड किया गया है जिसमें कुल व्यूज की संख्या 32 लाख पार कर चुकी है।

चैनल शुरू होने के 2 दिन बाद 23 अप्रैल सन् 2020 को अक्षर नाथ जी का पहला वीडियो अपलोड किया गया था जिसे 3 powerful yoga asanas to build immunity नामक टाइटल नाम दिया गया। इस वीडियो में महायोगी श्री अक्षर नाथ जी ने हमारे शरीर में प्रतिरोधक क्षमता एवं शक्ति बढ़ाने हेतु महत्वपूर्ण योगा आसन के बारे में बताया था जो immunity boost करने हेतु कारगर तरीके हैं।

इसके बाद इन्होंने इसी चैनल पर कई प्रकार के योगा टिप्स बताए और वर्तमान में इसी यूट्यूब चैनल के माध्यम से लोगों को ऑनलाइन योग ज्ञान दे रहें हैं।

अक्षर नाथी के पुरस्कार तथा सम्मान ( Akshar Nath Awards and honours)

  • श्री अक्षर नाथ जी को अंतरराष्ट्रीय फेम से द्वारा सन् 2010 में श्री सुष्मिता सेन ( अभिनेत्री और miss universe) द्वारा सम्मानित किया गया।
  • सन् 2018 में top entrepreneurs India के लिए सम्मानित किया गया।
  • अक्षर नाथ जी को सन् 2018में अरब चेंबर ऑफ कॉमर्स अवार्ड से नवाजा गया
  • श्री चैतन्य संस्थान द्वारा सम्मानित योग गुरु बने
  • श्री चैतन्य संस्थान द्वारा योगा आचार्य के तौर पर सम्मानित किया गया।

अक्षर नाथ जी की आय एवं संपत्ति ( Akshar Nath income and net worth)

आय/इनकम ( प्रतिमाह में )4-5 लाख रुपए प्रतिमाह
कुल उपलब्ध संपत्ति ( Net worth)अज्ञात

अक्षर नाथ के इंस्टाग्राम का विवरण ( Akshar Nath Instagram analysis of Akshar Nath)

इंस्टाग्राम अकाउंट का नाम@grandmasterakshar_official
इंस्टाग्राम आईडी लिंकhttps://www.instagram.com/grandmasterakshar_official/?igshid=g1gxruo9f69u&__coig_restricted=1
जुड़ने की तिथिअज्ञात
भेजी गईं पोस्टेंसिर्फ 1 पोस्ट
फॉलोवर्स की संख्या843 फॉलोअर्स
फॉलोइंग की संख्या0 फॉलोइंग
टैगYoga
खाता सत्यापन जानकारीनहीं
खाता मैनेजरटीम

अक्षर नाथ जी का संपर्क साधन ( Akshar Nath contact details)

*अक्षर नाथ जी का मोबाइल नंबर ( Akshar Nath Mobile Number) – 099861 21226

*वॉट्सएप नंबर ( whatsapp number) – 099861 21226

*वॉट्सएप लिंक – https://api.whatsapp.com/send/?phone=%2B919986121226&text=+Welcome+to+Akshar+Yoga&app_absent=0 ( इस लिंक की मदद से आप अपने मोबाइल फोन से सीधे अक्षर नाथ जी से जुड़ सकते हैं। ये लिंक लोगों की सुविधा के लिए दी गई है।)

*ट्विटर अकाउंट – https://mobile.twitter.com/akshar_yoga ( ये अकाउंट अक्टूबर सन 2012 में खोला गया था। इसमें अबतक कुल 775 फॉलवर्स हैं और 0 फॉलोइंग )

*फेसबुक अकाउंट –  https://m.facebook.com/100044487337221/

फेसबुक खाते का विश्लेषण
अक्षर नाथ जी के फेसबुक पर 10 लाख से भी अधिक लोग जुड़े हुए हैं, इनके फॉलोअर्स 1M+ हैं।   फेसबुक खाता ब्लू टिक द्वारा सत्यापित है।   फॉलोइंग – 0   टैग – @aksharyoga   जुड़ने की तिथि – 25 नवंबर सन् 2015        

*यूट्यूब अकाउंट – https://youtube.com/channel/UCz0LaWOWAyrZRe6_4ZotnDw

*इंस्टाग्राम अकाउंट- https://www.instagram.com/grandmasterakshar_official/?igshid=g1gxruo9f69u&__coig_restricted=1

*ऑफिशियल वेबसाइट –  aksharyoga.com / https://aksharyoga.com/

*मेल पता – [email protected]

अक्षर नाथ जी के घर का पता एवं निवास स्थान ( Akshar Nath hometown and residential address)

  • अक्षर नाथ जी के घर का पता ( Akshar Nath hometown) –  नेपाल भारत बॉर्डर , हिमाचल प्रदेश ( Himachal pradesh, India)
  • अक्षर नाथ जी का निवास स्थान ( Akshar Nath Residence address) –  प्लॉट नंबर 5 , सदशिवा नगर के पास बेंगलौर, कर्नाटक, पिनकोड – 560080 ( Karnataka,India)

रोचक तथ्य ( Akshar Nath interesting facts)

  • अक्षर नाथ ने के द्वारा कुछ छात्रों को मुफ्त में भी प्रशिक्षित किया जाता है।
  • दुनिया भर के 50 हजार से भी अधिक लोग इन्हीं संस्थानों द्वारा प्रशिक्षित किए जा चुके हैं।
  • इन्हें भारतीय अभिनेत्री श्री सुष्मिता सेन द्वारा सम्मानित किया गया।
  • अक्षर नाथ जी के संपर्क में दुनिया भर में 2500 से भी अधिक योग गुरु हैं जो अक्शर योगा संस्थान में कार्यरत है।
  • इनके द्वारा लिखे गए योग लेख यूरोप में सर्वाधिक पसंद किए जाने वाले योगा आसन बने थे।

सवाल, जवाब ( QNA)

Q. अक्षर नाथ जी कौन है?

 Ans. भारत के योग गुरु

Q. अक्षर नाथ जी की उम्र कितनी है?

Ans.39 साल

Q. क्या अक्षर नाथ जी शादीशुदा है?

Ans. नहीं

Q. क्या अक्षर नाथ जी के बच्चे हैं?

Ans नहीं

Q. अक्षर नाथ जी का जन्म कब हुआ था?

Ans.28 अगस्त सन् 1983 में

Q. अक्षर नाथ जी का जन्म कहां हुआ था?

Ans. हिमाचल प्रदेश में

Q. इनकी संस्था का क्या नाम है?

Ans. अक्शर योगा संस्थान

Q. क्या अक्षर नाथ जी सुद्ध सकाहरी हैं?

Ans. हां

Q. अक्शर योगा संस्थान की कुल कितनी शाखाएं हैं?

Ans. 50 से भी अधिक

DISCLAIMER: महायोगी अक्षर नाथ जी के बारे में उपरोक्त विवरण विभिन्न ऑनलाइन रिपोर्टों से प्राप्त किया गया हैं। वेबसाइट आंकड़ों की 100% सटीकता की गारंटी नहीं देती है। सभी तस्वीरें सोशल मीडिया अकाउंट से ली गई हैं।

1 thought on “ग्रैंड मास्टर अक्षर नाथ का जीवन परिचय | Grand Master Akshar Nath Biography in Hindi”

  1. Mai guru akshar ji ko YouTube channel mai unke video dekhke guru maan liya. I want to learn teachers training course under his guidance.

    Reply

Leave a Comment