सिकंदरा लखीसराय मुख्यमार्ग पर लोहंडा कालेज के समीप से एक अवैध बालू लदे ट्रक को जब्त किया गया

जमुई से अमित कु सविता की रिपोर्ट

जमुई : सिकन्दरा पुलिस ने बुधवार की दोपहर सिकंदरा लखीसराय मुख्यमार्ग पर लोहंडा कालेज के समीप से एक अवैध बालू लदे ट्रक को जब्त किया है। थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि सिकंदरा से लखीसराय के रास्ते एक बालू लदे अवैध ट्रक गुजर रहा है। तभी पुलिस बल के साथ पीछा कर लोहंडा कालेज के समीप से ट्रक को पकड़कर जब्त कर लिया गया। हालांकि ट्रक चालक ट्रक छोड़कर भागने में सफल रहा। इस मामले में ट्रक चालक, मालिक को आरोपित किया गया है।

बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर लगातार अवैध बालू ढुलाई करने वालों के खिलाफ व्यापक स्तर पर अभियान जारी है।पुलिस की कारवाई से बालू की अवैध ढुलाई तथा खनन करने वालों में हड़कंप मच गया है।

Leave a Comment